साधना शिवदासानी जयंती: जब राज कपूर ने गुस्से में दी थी साधना शिवदासानी को शादी और घर बसाने की सलाह

टॉप न्यूज़ मनोरंजन

मुंबई: 60 और 70 के दशक की शानदार और दिग्गज अदाकारा साधना शिवदासानी की आज जयंती है. साधना का जन्म 2 सितंबर 1941 को कराची में हुआ था। साधना अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची छोड़कर मुंबई आ गया। साधना का नाम उनके पिता ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था। कहा जाता है कि साधना की मां ने उन्हें आठ साल की उम्र तक घर पर ही शिक्षा दी थी।

साधना कट स्टिल ट्रेंड
साधना शिवदासानी ने बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया और खूब नाम कमाया। उन्हें 60 और 70 के दशक की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक भी माना जाता था। साधना शिवदासानी एक्टिंग के अलावा हमेशा अपने हेयरस्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. साधना कट अभी भी आपके लिए रहेगा। उस जमाने में लड़कियां उनके हेयरस्टाइल को काफी कॉपी करती थीं। यह इतना मशहूर हुआ कि आज भी यह स्टॉल चलन में है।

राज कपूर से विवाद
साधना शिवदासानी ने अपने करियर की शुरुआत 1955 में आई फिल्म ‘श्री 420’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने कैमियो रोल किया था, लेकिन फिल्म श्री 420 के दौरान राज कपूर और साधना शिवदासानी के बीच एक बात को लेकर विवाद हो गया था। दरअसल उस फिल्म के दौरान साधना अपने हेयरस्टाइल का खास ख्याल रखती थीं. उन्हें अक्सर सेट पर अपने बालों की सवारी करते देखा जाता था। शूटिंग के दौरान राज कपूर को साधना शिवदासानी की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. राज कपूर ने कई बार साधना को अपने बालों की अतिरिक्त देखभाल करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानीं। इसके बाद राज कपूर ने गुस्से में उन्हें एक्टिंग छोड़कर शादी कर घर बसाने को कहा। इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे से बात नहीं की।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
1960 में फिल्म ‘लव इन शिमला’ साधना को ऊंचाइयों पर ले गई। उन्हें हिंदी सिनेमा के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेत्रियों में गिना जाता है। उन्होंने मेरा साया, राजकुमार, मेरे महबूब, वो कौन थी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। उन्हें हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2002 में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *