
उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। काशीपुर में मंडल अध्यक्षों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बूथों तक का संगठन खड़ा कर लिया है लेकिन अब पार्टी पन्ना प्रमुख योजना को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि एक पन्ने में लगभग 50 से 60 वोट होते हैं जिसमें उस पन्ने का प्रमुख कौन होगा पार्टी इस अभियान को शुरू करने वाली हैं। अगले दो माह के अंदर पूरे जिले के हर बूथ पर पन्ना प्रमुख को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जनसरोकार की योजनाओं की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है।
इस दौरान पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की गई, जिसमें 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 9 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान गुरविदर सिंह चंडोक, गुरबख्श बग्गा, गणेश चौहान, अश्वनी अंबिका चौधरी, बबलू चौधरी, मोहन बिष्ट, विजय पाल, राजेंद्र, श्रीधर विनीत चौहान, अनूप सिंह, मिनी गुंबर आदि मौजूद रहे।
इधर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी हो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हासिल करने के लिए काम कर रही है। क्षेत्र के हर व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचना हमारा लक्ष्य है।