लखनऊ यूपी प्रेस क्लब में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आमिर कुरैशीको सर्वजन सेवा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियूक्त किए जाने पर स्वागत समारोह काआयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मौलाना अली हुसैन कुम्मी, मोहम्मदशाहिद, सलीम अहमद, डॉक्टर मोहम्मद फिरोज अल हुदा, रफी अहमद, मुर्तजाअली, फैजुद्दीन सिद्दीकी, सैयद जलालुद्दीन, मोहम्मद रियाज कुरैशी, गौतम् राणासागर, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद शफात, अदनान कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, अब्दुलअहद कुरैशी, मोहम्मद कैफ, पीसी कुरील, मौलाना साहब हुसैन, मोहम्मद अर्सलानखान, इत्यादि अवमान्य लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन केसंयोजक मोहम्मद अफाक ने समारोह का संचालन करते हुए बताया कि नवनियुक्तआमिर कुरैशी एक शिक्षित, निडर, संघर्षील, कर्मठ, झुझारू सामाजिक सेवक हैं।सर्वजन सेवा पार्टी द्वारा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति सामाजिक संगठनों के लिएप्रसन्नता एवं उल्लास का विषय है। सर्वेजन सेवा पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथामौलाना अली हुसैन कुम्मी ने आमिर कुरैशी से उम्मीद जताई है कि वह हमेशासामाजिक न्याय के लिए बिना भेदभाव से कार्य करेंगे तथा पार्टी की विचारधारा सेजनता को अवगत कराकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। अंत में आमिर कुरैशी नेउपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और सामाजिक संगठनों की अपेक्षाओं पर खराउतरने का आश्वासन दिया. तथा राष्ट्र में समारोह का समापन हुआ।
