रोहतक से हिसार- दिल्‍ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को सांसद अरविंद ने दिखाई हरी झंडी, दैनिक यात्रियों ने किया धन्यवाद

टॉप न्यूज़ राज्य

रविवार सुबह रोहतक रेलवे स्टेशन से ट्रेन की सिटी बजी और सवारियों को हिसार की तरफ ले गई। ट्रेन हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस। हिसार-दिल्ली रूट के यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। यात्रियों ने कहा कि कि सुबह के समय चली यह ट्रेन काफी सुविधाजनक है।

 

जागरण संवाददाता, रोहतक : हिसार के लिए लंबे समय से चल रही ट्रेन की मांग आखिर पूरी हुई। रविवार सुबह रोहतक रेलवे स्टेशन से ट्रेन की सिटी बजी और सवारियों को हिसार की तरफ ले गई। ट्रेन, हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस। हिसार-दिल्ली रूट के यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। यात्रियों ने कहा कि कि सुबह के समय चली यह ट्रेन काफी सुविधाजनक है। बतौर मुख्य अतिथि सांसद अरविंद शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल व भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन की सिटी बजते ही लोगाें ने हाथ उठाकर सांसद का आभार जताया।

इससे पहले ट्रेन शनिवार रात 8.30 बजे ही कलानौर पहुंच गई थी। जहां कस्बेवासियों ने ट्रेन चालक व गार्ड का स्वागत किया। ट्रेन के चलने से दैनिक यात्रियों में खुशी की लहर है। स्टेशन पर मिठाई बांटकर खुशी जताई गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चेची ने कहा कि ट्रेन चलवाने के लिए सांसद डा. अरविंद शर्मा को श्रेय जाता है। उन्होंने हिसार-दिल्ली रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए काफी दौड़-धूप की। उन्हीं की मेहतन का नतीजा हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस का चलना है। आमजन को ट्रेन के चलने से बहुत सुविधा हो जाएगी।

बसों व टैक्सी में महंगे किराए से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही जाम रहित व सुविधाजनक सफर कर सकेंगे। दैनिक यात्रियों ने बताया कि सिरसा एक्सप्रेस का रूट बदले जाने से नई दिल्ली से हिसार की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने से लोगाें को राहत मिली है। बसों में भीड़ ज्‍यादा रहने से कोरोना संक्रमण के फैलाव का भी भय ज्‍यादा रहता है। ऐसे  सुविधा ट्रैन की मिलने से लोग लिए राहत की सांसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *