
मैच में मुजफ्फरपुर की टीम 1-0 से आगे थी लेकिन खेल के अंतिम मिनट में मोतिहारी के आक्रमण के दौरान मुजफ्फरपुर की खिलाड़ी द्वारा गलत ढंग से आक्रमण को रोकने के कारण रेफरी ने पेनाल्टी शूट दिया। रेफरी के इस फैसले से दर्शक नाराज हो गए और मैदान में प्रवेश कर जमकर हंगामा किया। इस क्रम में जमालपुर के रेफरी सुब्रत गौतम के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। बाद में आयोजकों द्वारा किसी तरह हंगामा को शांत कराया गया तब जाकर पेनाल्टी शूट हो सका।