मुंबई: राजकुमार राव 11 साल के रिलेशनशिप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी के बंधन में बंध गए। इस कपल की शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए। राजुकमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ के लग्जरी रिसॉर्ट ‘द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट’ में 7 फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं अब राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर शादी का वीडियो शेयर किया है.
शादी का ये वीडियो बहुत प्यारा है. वीडियो में राज कुमार राव वहीं पत्रलेखा के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है. इसमें दुल्हन बनी पत्रलेखा पवेलियन की ओर बढ़ती नजर आ रही है तो वहीं राजकुमार राव सीटी बजाकर उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं. पत्रलेखा भी हाथ से दिल बनाकर पवेलियन की ओर बढ़ती नजर आ रही है। पवेलियन में पतरालेखा कहती हैं, ‘राज, 11 साल हो गए, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तुम्हें जिंदगी से जानती हूं, सिर्फ इसी जिंदगी से नहीं बल्कि मुझे यकीन है कि यह कई जन्मों से साथ है।’
वहीं राजकुमार राव वीडियो में कहते हैं, ‘सच कहूं तो 10-11 साल हो गए हैं लेकिन फिर भी लगता है कि हमने अभी-अभी डेटिंग शुरू की है. हम बस एक दूसरे की कंपनी से इतना प्यार करते हैं, हमने सोचा चलो बस करते हैं। चलो बस पति-पत्नी बन जाते हैं। वीडियो में दोनों वरमाला की रस्म के बाद एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही दोनों मुस्कुराते हुए फेरे लेते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में राजकुमार राव पत्रलेखा की मांग में सिंदूर लगाते हैं।
सबसे खास बात यह है कि उन्होंने सिंदूर लगाने के बाद पत्रलेखा को उन्हें भी सिंदूर लगाने को कहा और पत्रलेखा उनके माथे पर सिंदूर लगाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. फैंस दोनों पर प्यार की बरसात कर रहे हैं.
आपको बता दें कि करीब 11 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को शादी कर ली। उनकी शादी में फराह खान से लेकर हुमा कुरैशी तक कई सितारे शामिल हुए। फराह खान ने राजकुमार के साथ साफा बांधते हुए एक तस्वीर भी साझा की। फराह ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप उस इंसान से शादी नहीं करते जिसके साथ आप रह सकती हैं, बल्कि आप वो करती हैं जिसके साथ आप रह नहीं सकती…’
