यामी गौतम को ‘फेयर एंड लवली’ कहना फोटोग्राफर के लिए थी बड़ी बात, एक्ट्रेस ने ली क्लास, देखें VIDEO

टॉप न्यूज़ मनोरंजन

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भले ही फेयरनेस प्रोडक्ट्स को एंडोर्स किया हो, लेकिन वह आज इसके रेफरेंस के खिलाफ हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशनल इवेंट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्हें कई फोटोग्राफर्स ने घेर लिया तो एक फोटोग्राफर ने उन्हें ‘फेयर एंड लवली’ कह दिया। फोटोग्राफर को लेकर एक्ट्रेस भड़क गईं। इस दौरान उन्होंने उसे फटकार भी लगाई।

यह घटना मुंबई में एक फोटो सेशन के दौरान हुई। इस मौके पर कई फोटोग्राफर मौजूद थे। एक फोटोग्राफर ने यामी से कहा- ‘यहाँ फेयर एंड लवली।’ फोटोग्राफर ने उन्हें फेयरनेस क्रीम के एक प्रसिद्ध ब्रांड के नाम पर बुलाया, जिसका उन्होंने कभी समर्थन किया था। यामी को उन्हें इस तरह बुलाना पसंद नहीं आया और उन्होंने मौके पर ही कहा कि, ‘एक बार फिर बोल के शो। सम्मान से बोलो। ऐसे मत बुलाओ।

यामी ने अपने अंदाज से फोटोग्राफर को खींच लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यामी फोटोग्राफर से कड़े लहजे में बात कर रही हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपना कंट्रोल बनाए रखा. एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फिल्मों में आने से पहले यामी ‘फेयर एंड लवली’ क्रीम के ऐड में नजर आई थीं। इस ऐड से वह काफी मशहूर हो गई थीं।

इवेंट के दौरान यामी मिस्र के लुक में नजर आईं। उसने कानों में पारंपरिक कश्मीरी चेन पहनी हुई थी। बता दें कि यामी की अगली फिल्म ‘भूत पुलिस’ 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस हॉरर-कॉमेडी में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज भी काम कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *