संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा) : शहर के बेसिक स्कूल प्रांगण में शुक्रवार देर रात तक प्रांतीय यादव महासभा व होली मिलन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि मिहिजाम नगर पर्षद उपाध्यक्ष शांति देवी थीं। इस कार्यक्रम में होली को लेकर गाना बजाना के साथ आनंद लिया। इससे पूर्व प्रांतीय यादव महासभा में विभिन्न मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस दौरान समाज के उत्थान व सामाजिक कार्य पर विशेष चर्चा की गई। मुख्य वक्ता हीरालाल यादव थे।
इस अवसर पर संयोजक संजय यादव, सह संयोजक मुकेश कुमार, मनोज कुमार यादव, पवन यादव, शैलेन्द्र यादव, अमित यादव, अधिक यादव, उमाशंकर यादव, अशोक यादव, कपिल देव यादव, रामानंद यादव, सबूरी यादव, अरुण यादव, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थी।