मोदी कैबिनेट से अनुराग ठाकुर आउट, संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

एजुकेशन देश

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी आज लगातार बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संभावित मंत्रियों के साथ अपने आवास पर बैठक की. यह बैठक कुछ देर पहले खत्म हुई है. सरकार के नए मंत्रियों में अब तक जो नाम सामने आए हैं उनमें में अमित शाह, जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कई अन्य चेहरे भी शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस सूची से बाहर रखा गया है. अनुराग पिछली बार मोदी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री थे.

अनुराग ठाकुर पहले केंद्र में वित्त राज्य मंत्री रहे और बाद में उन्हें खेल और बाद में सूचना और प्रसारण जैसा अहम मंत्रालय दिया गया. लेकिन इस बार अनुराग ठाकुर इस कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद जब पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा तो उसके बाद अनुराग ठाकुर को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.

नड्डा और ठाकुर दोनों ही हिमाचल से
अनुराग ठाकुर के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से आते हैं, जिनका पार्टी अध्यक्ष पद का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है. जेपी नड्डा को इस बार मोदी कैबिनेट में जगह मिल रही है तो जल्द ही उनकी जगह नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस बात की पूरी संभावना है कि नए अध्यक्ष का चुनाव होते ही अनुराग ठाकुर को एक बार फिर संगठन में अहम दायित्व मिल सकता है.

संसद रत्न से सम्मानित पहले बीजेपी सांसद है ठाकुर
पहली बार मई 2008 में उस समय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए जब उन्होंने अपने पिता के उत्तराधिकारी के रूप में चुनाव लड़ा. इसके बाद वह लगातार 2009, 2014, 2019 और अब 2024 में फिर सांसद चुने गए हैं. ठाकुर जनवरी, 2019 में संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के पहले सांसद बने थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *