लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ा हलचल मच गया जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों को खुलेआम सरकार बदलने का प्रस्ताव दे दिया। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, “सौ लाओ, सरकार बनाओ,” जिससे प्रदेश की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है।
लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में हलचल मची हुई है। पार्टी में बैठकों का दौर चल रहा है. सूबे के कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं। वे खुलकर बयान दे रहे हैं. इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि मानसून ऑफर : सौ लाओ, सरकार बनाओ। अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में किसी नेता का नाम नहीं लिया है। लेकिन माना जा रहा है कि ये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए है।
यूपी विधानसभा में विधायकों की संख्या 403 है. एनडीए के पास कुल 283 विधायक हैं. इसमें से 251 बीजेपी के, अपना दल के 13, आरएलडी के 9, निषाद पार्टी के 5 और सुहेलेदव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधायक शामिल हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया के विधायकों की संख्या 107 है. सपा के 105 और कांग्रेस 2 विधायक हैं।