मुंबई : महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश में चुनावी राजनीति की बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र में फिलहाल दो राजनीतिक खेमा है- महायुति और महाअघाड़ी. महायुति की अगुआई भाजपा कर रही है तो महाअघाड़ी में शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस मुख्य घटक दल हैं. इन सबके बीच, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने चौंकाने वाली घोषणा की है.
पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को बताया कि पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में अकेले दम पर मैदान में उतरने का फैसला किया है. MNS आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से 250 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.
राज ठाकरे ने MNS के अपने नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. MNS की इस अहम बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा फैसला किया गया है. पार्टी सुप्रीमो राज ठाकरे ने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं के साथ बैठक में एक बात निकलकर आई कि गठबंधन का कोई भरोसा नहीं है. किसी के साथ जब एलायंस होगा तब हमलोग देखेंगे कि क्या करना है. राज ठाकरे ने साथ ही पहली बार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि MNS आने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.
225-250 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है MNS
राज ठाकरे के बयान से महाराष्ट्र में कई दलों की धड़कनें बढ़ जाएंगी. इन पार्टियों के लिए वोट कटने का खतरा मंडराने लगा है. बताया जा रहा है कि राज ठाकरे की पार्टी MNS 225 से 250 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में MNS की ठीक-ठाक पकड़ मानी जाती है, ऐसे में यदि राज ठाकरे की पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव में उतरती है तो बड़ा खेला हो सकता है.