
बुजुर्ग महिला चल नहीं पा रही थी तो पुलिसकर्मी ने उसे गोद में ले लिया और टीका लगवाया।
भारत में कोरोनावायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. सरकार ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। ऐसे में बुजुर्ग भी टीकाकरण कराने के लिए आगे आ रहे हैं। जिन्हें वैक्सीन सेंटर जाने में परेशानी हो रही है। पुलिस उनकी मदद कर रही है। ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जहां एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग को गोद में लेकर सीनियर सिटीजन फॉर वैक्सीनेशन ले रहे कॉन्स्टेबल के पास ले गया और घर वापस छोड़ गया.
यह भी पढ़ें
न्यूज एजेंसी एएनआई ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही बताया कि दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला चल-फिर नहीं सकती थी. ऐसे में पुलिस आरक्षक कुलदीप मदद के लिए आगे आए। वे उसे गोद में घर से वैक्सीन सेंटर ले गए। उन्होंने वैक्सीन सेंटर में बुजुर्ग महिला को भी अकेला नहीं छोड़ा। उन्होंने महिला को व्हीलचेयर पर बिठाया और खुद ही इस प्रक्रिया को पूरा किया। टीका लगवाने के बाद वह खुद भी घर से निकलने के लिए आ गए।
पुलिस सी.टी. कुलदीप ने लिया सीनियर सिटीजन के लिए #कोविड चलने में असमर्थ होने के कारण टीकाकरण। वह उसकी देखभाल कर रहा है: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/m4qJcD0MyK
– एएनआई (@ANI) 17 मई, 2021
आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने फोटोज शेयर करते हुए पुलिसकर्मी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मुझे गर्व है कि मैं इस सेवा से हूं, जिसका दिल इतना अच्छा और सिपाही है।’
मुझे गर्व है कि मैं इस सेवा से हूं, जिसके पास इतने अच्छे दिल वाले सैनिक और जवान हैं #पुलिसhttps://t.co/IgfERmDVjg
– अंकिता शर्मा आईपीएस (@ankidurg) 17 मई, 2021
एएनआई के ट्वीट को अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं. लोगों ने पुलिसकर्मी की खूब तारीफ की है.
मुझे लगता है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर-घर टीकाकरण एक अच्छा विचार है। यह इस महामारी में कई लोगों की जान बचा सकता है..
– अंजलि रावत (@ अंजलिआर 35057819) 17 मई, 2021
अच्छा किया कुलदीप
अब क्या हम इस टीकाकरण केंद्र के प्रभारी से बात कर सकते हैं?
– प्यार से मारियो (@SquareGas) 17 मई, 2021
ये होते हैं असली पुलिस इस्को प्रमोशन दो भाई लोग
– ओसामा बी लादेन (@asosamabiladen) 17 मई, 2021
ड्रैगन का दिल। एक महान सज्जन अधिकारी। एक बड़ा सलाम
– मुकेश सांगोई (@mukesh_sangoi) 17 मई, 2021
अधिकारी के प्रयासों और देखभाल को सलाम
जय हिन्द
जय जवान– शोभा (@ शोभा213) 17 मई, 2021
सलाम है ऐसे पुलिस अफसर को officer
– जीएस (@ गौरवएस०३७७२०८३) 17 मई, 2021