मराठी भाषा में बना बिग बॉस नए तेवर और कलेवर के साथ आ गया है। इस बार बिग बॉस को होस्ट के तौर पर नया चेहरा भी मिल गया है। फिर से आपको खूब ड्रामा, मसाला और लड़ाई झगड़ा देखने को मिलने वाला है। इस बार एंटरटेनमेंट के इस डोज में डबल तड़का क्योंकि रितेश देशमुख लगाने वाले हैं। इसका अनाउंसमेंट हाल ही में किया गया।
कलर्स मराठी के चैनल पर बिग बॉस के पांचवें सीजन का प्रोमो शेयर किया गया। इसे देख फैंस बिल्कुल सरप्राइज हो गए। रितेश देशमुख स्वैग और स्टाइल से…मूछों को ताव देते हुए, एंट्री लेते दिखे। रितेश ने अपने स्टाइल से बता दिया कि वो हर कंटेस्टेंट पर नजर रखने वाले हैं।
प्रोमो शेयर कर लिखा गया- मराठी मनोरंजन का “बिग बॉस”. सबको “पागल” बनाने आ रहे हैं… दमदार होस्ट, सुपरस्टार रितेश देशमुख!! ये शो कलर्स मराठी एयर किया जाएगा. साथ ही जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा।
रितेश से पहले फिल्ममेकर महेश मांजरेकर इस रिएलिटी शो के होस्ट रह चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन 4 काफी हिट साबित हुआ था, लेकिन अब महेश ब्रेक चाहते हैं इसलिए मेकर्स ने रितेश को फाइनल किया। ये खबर फैंस के लिए जहां बेहद एक्साइटिंग है वहीं महेश के चाहने वालों को ये रास नहीं आ रही है। प्रोमो पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स महेश की वापसी की मांग कर रहे हैं तो वहीं कई का कहना है कि रितेश देशमुख बेहतर होस्ट साबित होंगे।
बिग बॉस मराठी सीजन 5 की डेट फिलहाल फाइनल नहीं की गई है। लेकिन खबर है कि जून में इसकी शुरुआत होगी। अभी तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील नहीं किए हैं। फिलहाल शो के सेट मेकिंग की तैयारी की जा रही है, इस बार पिछली बार से भी ज्यादा लग्जूरियस घर बनाने की प्लानिंग की गई है।
देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस मराठी सीजन 5 इस बार क्या कमाल दिखा पाता है, वहीं रितेश कितना रंग जमा पाते हैं।