वाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन कोडरमा इकाई ने सोमवार की शाम दिवंगत केंद्रीय महासचिव जयंत घोष के जन्मदिन पर वसंत उत्सव का आयोजन बिशुनपुर रोड स्थित मीरा राय के आवास पर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष डाक्टर कल्याण चौधरी ने की। मौके पर केंद्रीय समिति के सदस्य विपुल गुप्ता ने केंद्र द्वारा लिए जा रहे फैसलों को सदस्यों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि जयंत घोष पर केंद्रीय समिति द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुनील देवनाथ, इंद्रानी मुखर्जी, अंतरा मुखर्जी ने संगीत एवं संस्कृति निशा ने नृत्य प्रस्तुत की, वहीं विपुल गुप्ता ने वसंत कविता पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर प्रेम एवं सम्मान जताया। शाखा सचिव संदीप मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर कल्याण मजूमदार, मीरा राय, शंकर प्रसाद सिन्हा, सायंतन मजूमदार, नंदिनी निशा, अनिर्बान मुखर्जी, प्रेम हाजरा उपस्थित थे।
