बंगाल की मशहूर मिठाइयों पर भी चढ़ा चुनावी रंग, बिक रहे मोदी-दीदी की तस्वीर वाले संदेश :West Bengal Meeting Election 2021.

देश

मोदी और ममता की तस्वीर वाली मिठाइयां भी मौजूद

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। West Bengal Meeting Election 2021: बंगाल की मशहूर मिठाइयों पर भी चुनावी रंग चढ़ गया है। मिठाइयों की दुकानों में मोदी और दीदी की तस्वीर वाले संदेश बिकने शुरू हो गए हैं। चुनावी नारे और विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे वाली मिठाइयां भी खूब बिक रही हैं। बंगाल में इन दिनों खेला होबे (खेल होगा) और जय श्रीराम का नारा बहुत चल रहा है। इससे अब मिठाइयों में भी जगह बना ली है। कोलकाता के मशहूर मिष्ठान्न विक्रेता बलराम मलिक राधारमण मलिक ने खास संदेश तैयार किया है, जिस पर ये दोनों नारे लिखे हुए है। इसके साथ मोदी संदेश और दीदी संदेश भी तैयार किया गया है। इन मिठाइयों की काफी मांग है और ये काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। सफेद और हरे रंग के संदेश पर खेला होबे लिखा है, जबकि सफेद और नारंगी रंग के संदेश पर जय श्रीराम लिखा है।

गौरतलब है कि खेला होबे बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का नारा है। यह नारा काफी लोकप्रिय हुआ है। तृणमूल की प्रत्येक रैली में यह नारा सुनाई दे रहा है जबकि भाजपा अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ‘जय श्रीराम के नारे का उद्घोष करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *