फिर पोस्टपोन हुई अजय-तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’, अब इस महीने होगा प्रदर्शन

मनोरंजन

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। वे इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। हालांकि उन्हें अभी इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। पहले यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी वजह बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है।

इसे देखने के लिए थिएटर्स में भारी संख्या में भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में अजय की फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि’ के दूसरे वीकेंड में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। अगर इस शुक्रवार को ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज होती है तो इससे स्क्रीन शेयरिंग की समस्या होगी और दोनों फिल्में प्रभावित होंगी।

फिल्म एग्जीबिटर को भी नुकसान होगा। ऐसे में बिजनेस के व्यापक हित में फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब मेकर्स 2 अगस्त को फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी के भी अहम रोल हैं। इसके डायरेक्टर व राइटर नीरज पांडे हैं। संगीत एमएम किरवानी ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *