संवाद सहयोगी, गांडेय (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को बीडीओ हरि उरांव ने पंचायत सचिव व पंचायत स्वयंसेवकों के साथ योजनाओं का समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों में 2016-17 से 2020- 21 तक के पीएम आवास की प्रगति, भौतिक स्थिति आदि की समीक्षा किया। दूसरे किस्त के भुगतान के बाद भी आवास लंबित रहने पर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व स्वयंसेवकों को कड़ी फटकार लगाया। कहा कि योजनाओं में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
बीडीओ ने कहा कि सभी लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण कराएं। साथ ही दूसरे किस्त का भुगतान होने वाले पीएम आवास को पंद्रह दिन के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान पंचायत स्वयंसेवकों ने बीडीओ से लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग की है। बीडीओ ने होली से पूर्व भुगतान का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रखंड समन्वयक सन्नी कुमार व पवन कुमार रश्मि, पंचायत सचिव वशिष्ट सिंह, मो. सत्तार, बहादुर चौधरी, पंचायत स्वयंसेवक बिपिन मिश्रा, अब्दुल मालिक, ब्रह्मदेव पांडेय, संजय पंडित, रफीउल्लाह, शहाबुद्दीन, नारायण साव, रमेश साव, प्रदीप राय, सुरेंद्र यादव आदि शामिल थे।