दौसा। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर गिरिराज धरण मंदिर के पास मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई व 13 घायल हो गए।रात करीब एक बजे खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों के टैंपो से अज्ञात वाहन की भिडंत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले एक दर्जन यात्री खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान गिरिराज धरण मंदिर के पास तेज स्पीड टैंपो की आगे चल रहे अज्ञात वाहन से भिडंत हो गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में हिमांशु, मचला जाटव, सुमित्रा, छोटूलाल, टिंटू, सोनाली, महंदरी, सोनिया, अतर सिंह, राजकुमार, राधा जाटव, ओमप्रकाश, व लविश निवासी मुरादाबाद (यूपी) घायल हो गए। सदर थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि एक्सीडेंट के कारणों की जांच की जा रही है।