सू,सिमडेगा:राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिमडेगा में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में सिमडेगा, बांसजोर, बोलबा, पाकरटांड़ और ठेठईटांगर के कुल 128 बच्चे शामिल हुए। शिविर में सीपी ऑर्थो एच आई और टोटल ब्लाइंड बच्चों की जांच का एलिम्को भुनेश्वर के प्रतिनिधि द्वारा जांच की गई। जांच के बाद 68 बच्चों को आवश्यक सहायता सामग्री देने हेतु चयन किया गया। द्वितीय चरण में इन चयनित बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा। वहीं 24 मार्च को कुरडेग प्रखंड में कुरडेग एवं केरसई प्रखंड के बच्चे हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच शिविर में मुख्य रूप से जिला प्रभारी नीरज बड़ाईक,एलिम्को के प्रतिनिधि अविनाश कुमार सिन्हा, एसबी विश्वा, दीप्ति रंजन मोहंती, एवं सभी रिसोर्स शिक्षक, बीईईओ व बीपीओ उपस्थित थे।
