नई दिल्ली : उत्तर भारत के कई राज्य इस समय लू की चपेट में हैं. गर्मी का आलम यह है कि मानों सूरज आसमान से आग उगल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 29 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सीवियर हीटवेव का दौर जारी रहने की आशंका है. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज यानी 26 मई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में 29 मई तक लू का दौर जारी रहने की आशंका है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल व ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है समुद्र में ऊंची लहरें हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
इसके अलावा होटल आंध्र प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. उत्तराखंड के दक्षिणी छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और रायलसीमा के हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. वहीं राजस्थान में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति हो सकती है और हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हीटवेव की स्थिति हो सकती है.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
वहीं पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर गहरा डिप्रेशन 25 मई को 17.6 डिग्री पूर्व अक्षांश और 89.7 डिग्री उत्तर देशांतर के पास 0000 यूटीसी पर केंद्रित था. यह खेपुपारा (बांग्लादेश) से लगभग 490 किलोमीटर दक्षिण में, सागर द्वीप से 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और कैनिंग से 530 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था.