मुंबई:
‘चक्रवात टाउट (Cyclone Touktae) ‘जिस तरह से उन्होंने पिछले 24 घंटे मुंबई में बिताए वो काफी खतरनाक थे. भारी बारिश और तेज हवाओं ने निवासियों को बुरी तरह प्रभावित किया। हवा की गति इतनी तेज थी कि कई जगह बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर सड़क पर आ गए. कई वाहन पेड़ों के नीचे दबकर चकनाचूर हो गए। मुंबई ऐसा ही कहर विक्रोली इलाके में देखने को मिला. यहां सड़क पर जा रही एक महिला बड़े पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। महिला की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो भी आया है.
वीडियो में महिला सड़क पर टहलती नजर आ रही है. तभी अचानक उस पर एक भारी पेड़ गिर जाता है। हालांकि, महिला को शायद पेड़ के गिरने का आभास हो गया और वह तुरंत अपने कदम पीछे खींच लेती है। इस तरह महिला पेड़ का शिकार होने से बच गई। यह घटना 17 मई यानी सोमवार की बताई जा रही है.
आपको बता दें कि टाउट तूफान ने गुजरात के तट से टकराने से पहले गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टकराने से पहले अपनी छाप छोड़ी। इन तीन राज्यों में इस तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अकेले मुंबई में ही इस तूफान में 6 लोगों की मौत हो गई है और 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.