रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में 10 से 12 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है। मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।
धमाके के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और फैक्ट्री के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई है। घायलों में से कुछ को रायपुर के मेहाकारा अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि अन्य को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।