राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि COVID-19 1066 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 310, दुर्ग से 281, राजनांदगांव से 59, बालोद से आठ, बेमेतरा से 17, कबीरधाम से सात, धमतरी से 33, बलौदाबाजार से आठ, महासमुंद से 22, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 77, रायगढ़ से 10 शामिल हैं। कोरबा से 17, जांजगीर-चांपा से 31 और मुंगेली से 6 नए मामले सामने आए।
इसके अलावा, सर्गुजा में कोरिया से 37, सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 15, जशपुर से 19, बस्तर से आठ, कोंडागांव से चार, दंतेवाड़ा से दो, कांकेर और नारायणपुर से संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,20,783 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,10,838 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 6025 मरीज राज्य में उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 3,920 वायरस संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
VIDEO: कोरोना के खतरे को टाला नहीं गया, लापरवाही बढ़ेगी