भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव अपनी अदाकारी और बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में नवरात्र के आने से पहले ही उनके एक से बढ़कर एक भक्ति गीत रिलीज हो रहे हैं. इसी बीच अब एक्टर का नया गाना ‘मठा पे दुपट्टा धस के नाचो सनम’ रिलीज हो गया है. इसमें वह एक्ट्रेस अनीशा पांडे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी भक्ति गीत ‘माथा पे दुपट्टा धस के नाचो सनम’ का वीडियो जारी किया गया है। इस गाने में दोनों कलाकारों का डांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में खेसारी माता की चुनरी के ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं अनीशा भी सूट-सलवार में किसी से कम नहीं लग रही हैं. वीडियो को बहुत ही शानदार तरीके से शूट किया गया है। इस गाने का भव्य नजारा और दोनों कलाकारों का डांस जान की सांस ले रहा है, साथ ही दोनों के बीच की केमिस्ट्री और शोर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जैसा कि म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है, देवी मां की चौकी को बेहद भव्य तरीके से सजाया गया है. रिलीज के कुछ ही समय में इसे 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं और इतना ही नहीं करीब 60 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं।
खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने ‘मठा पे दुपट्टा धस के नाचो सनम’ गाने को अपनी बेहतरीन सिंगिंग से सजाया है. इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और संगीत निर्देशक श्याम सुंदर हैं। वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है। रवि अपनी कलात्मकता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने निर्देशन का अद्भुत काम किया है। इसके साथ ही ऋतिक आरा ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। ऋतिक की कोरियोग्राफी दर्शकों को दीवाना बना देती है। वीडियो को मनोज मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है।
