संवाद सहयोगी, जामा: जामा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने पंचायतवार कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां एवं प्रखंड में संचालित पीएमआइ, मनरेगा एवं एसबीएम योजनाओं की समीक्षा की।
बीडीओ ने कहा कि कोविड- 19 के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए सरकार व प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। कोविड- 19 के वैक्सीनेशन के लिए 20 मार्च से पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप 27 मार्च तक चलेगा। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षक बहाल कर दिए गए हैं। ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य मुखिया, स्वयंसेवक, पोषण सखी समेत कई कर्मियों को जागरूक करने की जिम्मेवारी दी गई है।
इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना मनरेगा योजना के पंचायतवार प्रगति विवरण की समीक्षा की गई और 31 मार्च तक सभी अपूर्ण योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार, पीएमआइ समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता, एसबीएम समन्वयक विकास मिश्रा, बीपीओ गौरव कुमार नीतू टुडू, जेई विष्णु राज, रवींद्रनाथ टैगोर, अजय कुमार आदि थे।