वाराणसी। ज्येष्ठ कृष्ण, अंचला एकादशी के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवार्चनम की श्रृंखला में कॉरिडोर प्रांगण में स्थित शंकराचार्य चौक में भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गयाI भव्य शिवार्चनम में उपस्थित अनेक गणमान्य विशिष्ट जन के साथ ही बड़ी संख्या में श्री काशी विश्वनाथ जी महादेव के श्रद्धालुओं ने भाव विभोर हो भजन संध्या का आनंद उठाया।
भजन संध्या कार्यक्रम की मधुर बेला में प्रथम प्रस्तुति गायक दीपक तिवारी ने दी तथा दूसरी प्रस्तुति गायन की सुश्री नंदिनी स्वराज तथा तीसरी प्रस्तुति गायिका सुश्री सिद्धि पाठक द्वारा अपने संगतकार वादकों दीपक सिंह, पप्पू, संदीप पटेल, अमित बिन्द के समूह की रही। आज के कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन की उदघोषिका सुश्री ललिता शर्मा के द्वारा किया गया।