उ0प्र० सीमेण्ट व्यापार संघ ने मनाया स्थापना एवं मतदाता जाकरूकता समारोह

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

उ0प्र0 सीमेण्ट व्यापार संघ ने अपना स्थापना समारोह गोमती लखनऊ स्थित अन्तर्राष्टीय बौद्ध शोध संस्थान परमतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लखनऊ ईकाई के अध्यक्ष श्री दीपक सिंघल के कुशल मंच संचालन एवंकार्यक्रम आयोजन में वरिष्ठ महामंत्री श्री मनीष मोदी जी की प्रेरणा से इसे मतदाता जागरूकता पर मुख्य फोकसकिया गया एवं मतदान प्रतिशत को 100 % बढाये जाने पर जोर दिया गया। स्थापन समारोह की अध्यक्षता मा०राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी ने किया की तथा मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठकजी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह जी शामिल हुए माननीय बृजेश पाठक ने भाजपा के व्यापारी हित में कियेकार्यों को साझा किया और परिवहन तथा सुरक्षा की नीतियों को भी सदन को अवगत कराया तथा सभी से भाजपाके पक्ष में मतदान की अपील करी। अति विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) केसदस्य मा० देवेश रस्तोगी माननीय विधान परिषद सदस्य उ०प्र० श्री पवन सिंह चौहान तथा श्री सौरभ तिवारी पार्षदप्र०. शैलेन्द्र वर्मा पार्षद, मा० कमलेश सिंह पार्षद, ओम प्रकाश अवस्थी उपाध्यक्ष किसान संघ भाजपा बाराबंकी,मा० प्रशान्त भाटिया वरिष्ठ व्यापारी, मा० उमेश सिंह, (पूर्व वायु सैनिक) एवं सुनील गुप्ता प्रदेश प्रभारी उ0प्र०उद्योगप्रतिनिधि मण्डल, अजय त्रिपाठी भाजपा नेता विजय कुमार मिश्रा, (जी०एस०्टी० ट्रीवूनल न्यायाधीश, नेसमारोह में गौरवमयी सहभागिता प्रदान की। जिनका स्वागत संक्षक नरेश जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल जैन,कोषाध्यक्ष विजय अवस्थी, मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीन खंडेलवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम मूर्ति गुप्ता जीद्वारा किया गया।दीपक सिंघल जी द्वारा मंच संचालन करते हुए सीमेण्ट संघ द्वारा किये गये कार्यों का विस्तार से वर्णन किया।प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने लम्बे समय से सभी कम्पनियों का साथ देने और कार्यक्रम में भी सहयोग देने केलिये धन्यवाद दिया। नान ट्रेड माल को सभी डिलर्स द्वारा बेचे जाने की अनुमति कम्पनियों द्वारा दिलाये जाने काआग्रह किया। जिससे बडे प्रोजेक्ट और कान्स्ट्रक्शन पर सभी डीलर्स अच्छे दामों पर सीमेंट सप्लाई कर सकें । मा०नीरज सिंह जी वरिष्ठ भाजपा नेता ने सभी को वर्तमान लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश के विकास के बारे में बताया एवंलखनऊ में ब्रम्होस मिशाइल बनने तथा व्यापारियों के लिये पलाई ओवर आदि निर्माण होने तथा कराने की जानकारीसाझा की माननीय राजनाथ सिंह के लिये वोट करने हेतु सहयोग भी मांगा। मा० देवेश रस्तोगी जी ने कहा किभाजपा व्यापारियों के लिये निरन्तर चिंतन करती है और व्यापारियों को व्यापार का अच्छा माहौल दिया है। मा०राजनाथ जी ने जो भी लखनऊ कि लिये किया है वह व्यापारियों पर कर्ज स्वरूप है जिसे उतारने का कर्तव्य व्यापारियों को निभाना है जिसके लिये उन्हे खुद भी मतदान करना है और आगे बढ़कर मतदान कराना भी है।

संघ ने सभी से अपील की कि 100 प्रतिशत लक्ष्य से मतदान स्वंय करने एवं अन्य सभी से भी मतदान करवाने कीजिम्मेदारी निमभायें।कार्यक्रम में नरेश अग्रवाल (अध्यक्ष सेनेट्री एसो०). मुकेश मोदी (अध्यक्ष भटटा ऐसोसिऐशन). संजीव अग्रवाल अध्यक्षचिकनकारी हेन्डीकाष्ट एसो0महामंत्री शालू टंडन, रोहित गुप्ता (डप्टी कमीशनर) निखिलेश दूबे कानपुर, अनिलेश मदान, विभू हरदोई.सज्जनलाल बाराबंकी, सी एण्ड एफ गुरू बिन्दर सिंह, सुनील बंका, प्रेम गुप्ता, लोकेश रस्तोगी, गोपाल अग्रवाल,पंकज गुप्ता, राजीव सहगल, गुलशन कानपुर, महेश गुप्ता उन्नाव, रमाकांत, सौरभ अमित अग्रवाल, पवन जैनबाराबंकी, जिला महासचिव प्रवीन खंडेलवाल, मनीष गेलार्ड, जगत नारायण (ट्रांसपोर्ट एसो0). महाना जी कानपुर,निर्मल गुप्ता, रोहित बंसल, लोहा वयापार मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, हेमंत खंडेलवाल आयोध्या, बसंतलालहरदोई. विजित गुप्ता एटा, नवीन डरोलिया कानपुर, ऋषि डालमिया कानपुर, आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम कोसफल बनाया। कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय राज्यसभा सांसद डा० अशोक बाजपेयी ने उ0प्र० सीमेण्ट व्यापार संघ कोअपना बताते हुए कहा कि वो लगभग हर समारोह में अभी तक शामिल हुए है और उनके तथा हर व्यापारियो केलिये हर समय किसी भी सहायता के लिये तत्पर है। भाजपा ने जो भी किया उसे देखते भाजपा के पक्ष में मतदानकरने की अपील करी।अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता जी ने सभी आगन्तुकों एवं सभी मिडिया प्रतिनिधियों, सहयोगियों का हदय सेआभार व्यक्त कर समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *