पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ‘डिक्कलूना’ वेब सीरीज में नजर आएंगे। इनके अलावा अभिनेता संथानम, योगी बाबू, आनंद राज और शिरीन कांचवाला अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन कार्तिक योगी ने किया है। इस साइंस फिक्शन कॉमेडी का मजा आप 10 सितंबर को ZEE5 पर ले सकते हैं। (फोटो क्रेडिट:/ केजेआर स्टूडियोज/ट्विटर)
