नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। एक्टर के फैंस अक्सर उनसे जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वे कभी अपने वीडियो शेयर करते हैं तो कभी फोटोज. अब एक्टर (सुशांत सिंह राजपूत थ्रोबैक वीडियो) का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जो फिल्म ‘केदारनाथ’ के गाने ‘जानेमन’ की शूटिंग के दौरान बताया जा रहा है.
वीडियो में सुशांत सारा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो से लग रहा है कि वो ‘जानेमन’ गाने की रिहर्सल कर रही हैं. वीडियो की शुरुआत में सुशांत ग्रुप में डांस करते नजर आ रहे हैं. कुछ कदम चलने के बाद सारा डांस में शामिल हो जाती हैं। डांस के दौरान देखते ही देखते सारा और सुशांत की जुगलबंदी कर दी जाती है. सुशांत डांस में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=aRPMF-00xKg
सुशांत का ये वीडियो करीब तीन साल पुराना है, जिस पर साढ़े सात लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. सारा ने सुशांत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दर्शकों को उनकी जोड़ी काफी पसंद आई. असल जिंदगी में भी वे काफी अच्छे दोस्त थे। वह अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते थे।
हालांकि सारा ने इस मुद्दे पर कभी बात नहीं की, लेकिन अभिनेता के करीबी लोगों का मानना है कि वे एक-दूसरे के काफी करीब थे। जब सुशांत की मौत की जांच में बॉलीवुड का ड्रग्स एंगल जब बात सामने आई तो इस मामले में सारा से भी पूछताछ की गई।