आदर्श भारती विद्यालय परिवार द्वारा दिनांक 29 नवंबर 2024 को “वार्षिकउत्सव”‘ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आदर्श भारती विद्यालय परिवार द्वारा दिनांक 29 नवंबर 2024 को “वार्षिकउत्सव”‘ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। जिसमें वार्षिक उत्सव का शीर्षकशिद्दत था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छठा बिखेरी,माननीय प्रिम शंकर शुक्ला जी, उच्च अधिकारी, शिक्षा विभाग मुख्य अतिथि के रूप मेंउपस्थित थे इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य, अध्यापक, अध्यापिकाएं,.अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ दीप प्रज्वलितकरके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ साथ ही सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किएगए।विद्यालय प्रबंध समिति के श्री विशाल मेहता जी एवं विद्यालय परिवार के सभीअध्यापक/ अध्यापिकाओं द्वारा सभी अतिथियों एवं आये हुये छात्रों के अभिभावकों कास्वागत किया गया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें शैक्षणिकएवं सहपाठयक्रमी गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया।छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य, हिंदी और अंग्रेजी नाटक मंचन और अनेकसांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शैक्षणिक एवंपाक्यक्रम की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को मुख्यअतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने अभिवादन मेंमुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्य आदशर्श एवं समसामयिकविषयों की सराहना की उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सहपाठयक्रम में उपलब्धियांके लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसितकरने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्देशित किया।अंत में छात्रों द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय परिवारके श्री विशाल मेहता जी एवं साथ ही विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक / अध्यापिकाओंको प्रतिभागियों को एवं आये हुए सभी अभिभावक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *