आज होगा उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला, फेडरेशन के छह पदों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में Ware Home Election

एजुकेशन

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में राशन आर्पूति करने वाली जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाऊस-नेहरू मार्केट में नई टीम के सदस्य बनने के लिए पिछले एक महीने से जारी जद्दोजहद रविवार को चुनाव नतीजों के साथ खत्म हो जाएगी। ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाऊस-नेहरू मार्केट के छह पदाधिकारियों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान है जिनके भविष्य का फैसला रविवार शाम तक हो जाएगा।

फेडरेशन के हर पद पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में है। ऐसे में ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाऊस-नेहरू मार्केट के प्रधान, वरिष्ठ उप-प्रधान, कनिष्ठ उप-प्रधान, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने का मुकाबला होगा। रविवार को ग्रेटर कैलाश के भारत रेजेंसी में सुबह साढ़े दस बजे मतदान शुरू होगा जो दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। दो बजे से मतगणना शुरू होगी और उम्मीद है कि शाम तक नतीजे घोषित हो जाएंगे।

फेडरेशन के इस समय 550 के करीब सदस्य है जो दो साल के लिए नई टीम का चुनाव करेंगे। चुनाव करवाने के लिए राजेश भगोत्रा को चुनाव अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए राजेश भगोत्रा ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें राजन गुप्ता, अतुल खन्ना, कृष्ण पाल गुप्ता व सुदेश गुप्ता शामिल है।

ग्रेटर कैलाश के भारत रेजेंसी में सुबह साढ़े दस बजे मतदान शुरू होगा जो दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *