अलीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

उत्तर प्रदेश कानपूर गोरखपुर राज्य लखनऊ वाराणसी शहर

अलीगढ़ । अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर ली। राहगीरों की सूचना पर जीआरपी व थाना गांधी पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक कांस्टेबल शिवम राणा बागपत का निवासी था। वह साल 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था।

महानगर के छर्रा बसअड्डा पुल के नजदीक गांधीपार्क थाने में तैनात शिवम राणा (26) ने शुक्रवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुरकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

इस घटना पर सीओ आरके. सिसोदिया ने बताया कि आज जानकारी मिली कि थाना गांधी पार्क में नियुक्त पुलिसकर्मी शिवम राणा की सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने मौत हो गई। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *