अमेरिका का सबसे महंगा और दुनिया का सबसे खतरनाक F-35 लाइटनिंग फाइटर जेट क्रैश, खूब है इस एयरक्राफ्ट डिमांड

विदेश

नई दिल्ली : न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही अमेरिकी एयरफोर्स का F-35 लाइटनिंग-2 स्टेल्थ फाइटर जेट क्रैश हो गया. अमेरिका के सबसे महंगे जेट विमान प्रोग्राम को लगातार झटका लग रहा है. इस एक प्लेन की कीमत 832 करोड़ रुपए से ज्यादा है. पायलट क्रैश से पहले इजेक्ट कर गया था. सुरक्षित है.

इस फाइटर जेट के साथ यह साल भर के अंदर दूसरा हादसा है. इससे पहले साउथ कैरोलिना में ऐसा ही एक फाइटर जेट लापता हो गया था. जो बाद में एक घर के पीछे क्रैश मिला. इसका मलबा साउथ कैरोलिना के ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन से 96 KM दूर विलियम्सबर्ग काउंटी में मिला.

ये फाइटर जेट दुनिया के 10-12 देशों में इस्तेमाल किया जाता है. अमेरिकी सेना ने कहा कि हादसे की जांच चल रही है. इससे ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. पिछले साल अमेरिका को ऐसे कई हादसों से झटके लगे थे. इससे पहले तीन हादसों में ऑस्ट्रेलिया में एक वी-22बी ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश कर गया था.

इस हादसे में तीन यूएस मरीन मारे गए थे. इसके बाद सैन डिएगो में ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान मरीन कॉर्प्स का पायलट कॉम्बैट जेट क्रैश होने पर मारा गया था. फिर साउथ कैरोलिना का हादसा और उसके बाद अब ये न्यू मेक्सिको में फाइटर जेट का क्रैश होना. अमेरिका को लगातार इनके डिफेंस सेक्टर में नुकसान हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *