अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव : सौहार्द व सहयोग की भावना से होगी मजबूत एकता की डोर

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रतिभागी छात्रों की आम राय लखनऊ, ३ दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव-२०२२’ में प्रतिभाग हेतु नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों ने आज एक स्वर से कहा कि सौहार्द व सहयोग की भावना से ही विश्व एकता की डोर मजबूत होगी और इसके लिए अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव सर्वोत्तम मंच है। ये प्रतिभागी छात्र आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विदित हो कि सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा पाँच-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन ३ से ७ दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुर्गा शैक्षिक गृह, नेपाल से पधारे छात्रों ने कहा कि यहाँ हमें बिल्कुल घर जैसा माहौल मिल रहा है और सी एम. एस. के छात्रों व शिक्षकों ने जिस गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया है उससे हमारा उत्साह व खुशी दोगुनी हो गई है। मार्डन स्कूल, नागपुर से पधारे छात्रों का कहना था कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मंच से हमें अपनी प्रतिभा को जाहिर करने का अनुपम अवसर मिल रहा है। आदर्श विद्या निकेतन, नेपाल से पधारे छात्रों ने बड़े उल्लास से कहा कि हम युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अलावा एतिहासिक स्थलों की सैर करना चाहते हैं। इसी प्रकार, अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव-२०२२ में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे छात्रों का जोश देखते ही बनता था।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव न सिर्फ ज्ञान व कला का अद्भुद संगम बनेगा अपितु भावी पीढ़ी के बीच विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम मंच साबित होगा। डा. गाँधी ने आगे कहा कि सी.एम.एस. न सिर्फ अपने छात्रों को अपितु देश-विदेश के सभी छात्रों को विश्वव्यापी दृष्टिकोण प्रदान करने की हर संभव कोशिश कर रहा है जिससे आगे चलकर भावी पीढ़ी सही मायने में विश्व नागरिक बन सके। अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की संयोजिका व सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा ‘चेकर ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करने में मददगार साबित होगा। श्रीमती चेकर ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए डिजिटल कॉमिक, मॉडल मेकिंग, डिबेट, ड्रामा एवं कोरियोग्राफी आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव – २०२२ का भव्य उद्घाटन आज अपरान्ह ४.०० बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनिल राजभर इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की प्रतियोगिताएं कल ४ दिसम्बर को प्रातः ९.०० बजे से प्रारम्भ होंगी जिसका समापन ७ दिसम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश-विदेश की लगभग ६० छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *