भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक (भोजपुरी गायिका) अनुपमा यादव लोक गायन के लिए जानी जाती हैं। उनका कोई गाना आता है तो इंटरनेट पर छा जाता है. इसी बीच अब उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘नैहर के यारवा छूत गेल’ रिलीज हो गया है। यह बहुत ही दुखद गीत है। इसमें एक्ट्रेस प्यार में तड़पती नजर आ रही हैं. इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। लोग इसके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी सॉन्ग ‘नैहर के यारवा छूत गेल’ का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. इसका टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसके बाद दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था. गाने ने रिलीज के बाद ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। अनुपमा यादव की आवाज में इस वीडियो सॉन्ग को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। गाने को शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
अगर वीडियो की बात करें तो इसमें देखने को मिल रहा है कि एक्ट्रेस लव डिसकनेक्शन का शिकार हो रही है. वह कहती दिख रही है कि उसने अपनी मां के घर का प्यार खो दिया है। जिसे उसने अपनी जिंदगी में प्यार किया वह उसे छोड़कर अब किसी और से शादी कर चुका है। इस दर्द को गाने के जरिए दिखाया गया है।
अगर बात करें इस वीडियो सॉन्ग की मेकिंग की तो अनुपमा यादव ने इसे अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। वीडियो गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। डायरेक्टर हैं आर्यन देव। कोरियोग्राफर सम्राट अशोक हैं और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़ हैं और संपादक मीतजी हैं।
