फ़िरोज़ाबाद ,सिटी पैलेस मैरिज हाल कश्मीरी गेट चौराहा में पसमांदा मुस्लिम समाज की जनपद के पदाधिकारीगणों की विशेष बैठक बुलाई गयी जिस में फ़िरोज़ाबाद जनपद के विभिन्न विधानसभा से ज़िम्मेदार लोगों ने शिरकत की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री माननीय अनीस मंसूरी जी थे। अनीस मंसूरी इंडिया गठबंधन के फ़िरोज़ाबाद लोक सभा के प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की जनता वर्तमान केंद्र सरकार से ऊब चुकी है, युवाओ को पिछले 10 वर्षो से निराशा ही का सामना करना पड़ा है,किसान परेशान हैं।अनीस मंसूरी ने इंडिया गठबंधन का ज़िक्र करते हुए कहा कि बसपा इंडिया गठबंधन को हराने के लिए जहाँ मज़बूती के साथ सपा और कॉग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी उतार कर क्या सन्देशा देना चाहती है ? पिछले 10 वर्षों में बसपा द्वारा जो किया गाया उससे सभी समाज के लोग भाली भांति जानते हैं बसपा के मुस्लिम प्रत्याशियों को इस्लाम कि दुहाई से काम नहीं चलेगा,अनीस मंसूरी ने कहा कि संविधान को बचाना है तो जाति, धर्म से हट कर इंडिया गठबंधन को वोट और सपोर्ट करना होगा।इधर एक हफ्ते से अनीस मंसूरी साहब मुस्लिम समाज के ग्रामों, क़सबों और शहर के मुहल्लों में पसमांदा मुस्लिम समाज के पदाधिकारियो सहित मुस्लिम समाज का वोट इंडिया गठबंधन को दिलाने के लिए पसमांदा मुस्लिम समाज अपनों के बीच जाकर अपील कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक पुत्र आसिफ नसीर, कारी शफ़ीक़ आलम कादरी, इलियास मंसूरी प्रधान मोहम्मद पुर,मौलाना इलियास मंसूरी कार्यालय सचिव, जुम्मन खां अब्बासी, अजब सिंह जाटव, अशोक कुमार कुशवाहा,टूंडला, आसिफ सिद्दीकी, सभासद, नसीर कादरी,सलीम मंसूरी सपा नेता के आलावा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।कार्यक्रम संयोजक सलमान मंसूरी ने आये हुए मेहमानों का शाल और माला पहना कर स्वागत किया।
