अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय कराया बंद, जताया विरोध

देश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर के अधिवक्ता चुनार मुंसफ न्यायालय को लेकर शुक्रवार को भी आंदोलनरत रहे। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर का चक्रमण करने के पश्चात रजिस्ट्री कार्यालय को बंद कराने के साथ ही प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि एक बंटवारे से तो जिले की कमर टूट चुकी है अगर दूसरा बंटवारा हुआ तो सभी अधिवक्ता भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।

संघर्ष समिति के सदस्य व अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव की तत्कालिक निवर्तमान एसडीएम के खिलाफ बार में निदा प्रस्ताव पारित किया गया। डीएम व जनपद न्यायाधीश से मांग किया गया कि चुनाव में हो रहे विवादित भूमि पर निर्माण तत्काल रोका जाए गलत रिपोर्ट देने के कारण चुनार तत्कालीन व वर्तमान एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता विधिक कार्य से विरत रहेंगे। सुरेश कुमार त्रिपाठी, बिहारी प्रसाद सिंह, गंगा प्रसाद यादव, बैकुंठनाथ तिवारी, हीरालाल पांडे, रतन कुमार मिश्रा, रामकृष्ण द्विवेदी, लालजी सिंह, योगेश दुबे, शक्तिधर तिवारी, सत्य प्रकाश गुप्ता, रुद्र प्रकाश गोस्वामी रहे। अध्यक्षता श्रीप्रकाश नाथ उपाध्याय व संचालन अर्जुन प्रकाश यादव ने किया।

अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय कराया बंद, जताया विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *