अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें

उत्तर प्रदेश कानपूर गोरखपुर राज्य लखनऊ वाराणसी शहर

लखनऊ : भाजपा यूपी यूनिट के भीतर चल रही अंतर्कलह के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दौरा यानी मौर्या मोहरे को बैलेंस करने के लिए कुछ चल रहा होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा, (भाजपा) हर व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. हर व्यवस्था, हर विभाग को बर्बाद कर दिया है. मैंने सुना है कि (केशव प्रसाद) मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं. वे दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड हैं. मुझे बताइए, क्या सरकार ऐसे चलेगी?…यूपी ऐसे नहीं चलेगा. उन्होंने यूपी की जनता को धोखा दिया है.’ वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अखिलेश यादव का जवाब दिया है.

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने. अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा.’

वहीं बलिया वाले कांड पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ;UP में पुलिस को ही पुलिस पकड़ रही है ये लॉ एंड ऑर्डर का हाल है. बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है. कानपुर दंगों में मुसलमानों से करोड़ों वसूले. पुलिस रेट पूछती थी कितना दोगे केवल टांग पर गोली मारे तो.’ इसके अलावा उन्होंने कांवड़ मार्ग पर नाम लिखने के आदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘यूपी गतिविधियों का सुप्रीम कोर्ट को स्वत संज्ञान लेना चाहिए. अच्छा किया जो सुप्रीम कोर्ट ने नेम प्लेट पर सवाल किया. हम बुलडोज़र संस्कृति के खिलाफ है. बदले की राजनीति का अंत नहीं है. हमने देखा लाइव मर्डर हो रहे हैं. पहला फेक एंकाउंटर के समय ही सरकार कार्रवाई करती, तो आज ये स्थितियां नहीं बनती. पुलिस खुद लूट रही है. आपको भी पता है.’

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादियों के साथ अधिकारियो ने भेदभाव किया है. सपा अधिकारियो के भेदभाव को कभी नहीं भूलेगी.’ वहीं पल्लवी पटेल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाक़ात पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से मिलकर पल्लवी पटेल को क्या मिलेगा? पल्लवी पटेल PDA और आधी आबादी का हिस्सा है. इसलिए उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए पत्र नहीं लिखेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *