होली में बिहार के परीहोली में बिहार के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, एनटीपीसी परीक्षा के लिए रेलवे चलाएगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनेंक्षार्थियों को बड़ी राहत, एनटीपीसी परीक्षा के लिए रेलवे चलाएगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें

देश

पूर्व मध्य रेल भर्ती बोर्ड (East-Central Rail Recruitment Board) की ओर से संचालित नॉन टेक्निकल  पॉपुलर कैटेगरी ( Non-Technical Widespread Classes ) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।  होली में ज्‍यादातर ट्रेनों में नो रूम की स्थिति होती है। ऐसे में एनटीपीसी परीक्षा स्‍पेशल यह ट्रेन अभ्‍यर्थियों के साथ-साथ होली के बाद घर लौटने वाले यात्रियों के लिए भी महत्‍वपूर्ण होगी। इस ट्रेन की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों को समय पर सुविधापूर्ण तरीके से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की चिंता से बड़ी राहत मिली है।

03297-98 पटना-आनंद विहार-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल (Anand Vihar-Patna NTPC Examination Particular Prepare) 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 03297 पटना जंक्शन से 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रतिदिन 21.00 बजे खुलेगी । यह  तारेगना, जहानाबाद, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए 18.00 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वापसी में यह 03298 नंबर से आनंदविहार से 21.30 बजे खुलकर इसी रास्ते से होते हुए 17.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलेगी।

रेलवे चलाएगा एनटीपीसी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन, सांकेतिक तस्‍वीर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *