जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सेक्टर-4 के पार्क में पेड़ काटने का मामला सामने आने के बाद नगर परिषद एक्शन में आ गई है। पेड़ काटने के मामले में जांच बैठाई गई है। कार्यकारी अधिकारी ने एक्सईएन और ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य को भी जांच टीम में शामिल किया है। नगर परिषद के सख्त होने पर पेड़ काटने वालों की परेशानी बढ़ गई है।
दैनिक जागरण ने आठ मार्च को हरे-भरे पेड़ों पर चलाकर कुल्हाड़ा, सेक्टर चार के पार्क को उजाड़ा, हेडिग के साथ समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर मामले को उठाया था। सेक्टरवासी आज भी अपनी मांग पर डटे हैं। सेक्टरवासियों ने इसकी शिकायत सीएम विडो में की है। सेक्टरवासियों ने हरे-भरे पार्क को उजाड़ने के आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।