संवाद सूत्र, चतरा : स्थानीय आरबी हास्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में शुक्रवार को हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने फीता काटकर किया। मौके पर सेंटर के निदेशक जीएस राजू, विनय कुमार केसरी, अध्यक्ष एनामुल हक, सचिव राजेंद्र प्रसाद केसरी, डॉ. मनीष लाल, डा. टी थॉमस डॉ त्रिपाठी, डॉ. नितिन, डा. अमृता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में मेडिका हास्पिटल रांची से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डा. महेश कुशवाहा ने 150 लोगों का ह्रदय जांच किया। इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि आरबी हास्पिटल अपने स्थापना के कुछ हीं माह में जिले के लोगों के लिए जरूरत बनकर सामने आया है। हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सकों की टीम मरीजों का 24 घंटे इलाज कर रहे हैं। सेंटर के निदेशक ने बताया कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है। शिविर में हृदय रोग से संबंधित मरीजों का उपचार किया गया। कहा कि जिले में हाई ब्लड प्रेशर, छाती में भारीपन, सांस फूलना, धड़कन में तेजी से संबंधित मरीजों की संख्या को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया, जो पुरी तरह से सफल रहा। कहा कि अस्पताल अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही हैं। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधक हितेश कुमार, मनोज कुमार, मो हसनैन, एकता सिंह, विजेता सिंह, सतेंद्र यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई।
