विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित वन8 कम्यून पब के खिलाफ FIR दर्ज,जानें क्या है पूरा मामला?

देश

बेंगलुरु। विराट कोहली के स्वामित्व वाले वन8 कम्यून के खिलाफ बेंगलुरु के एमजी रोड पर एफआईआर दर्ज की गई।डीसीपी सेंट्रल देते हुए बताया की हमने कल रात 1:30 बजे तक देर तक चलने के लिए लगभग 3-4 पब बुक किए हैं। हमें तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिलीं। पब को केवल 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति थी, उसके बाद नहीं।

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में धमाल मचाकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने विराट कोहली फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वहीं विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कोहली के ‘one8 commune’ के नाम से काफी सारे रेस्टोरेंट है। भारत के कई शहरों से लेकर विदेशों में भी कोहली के रेस्टोरेंट की कई ब्रांच खुली है। कोहली के जिस रेस्टोरेंट पर ये एफआईआर दर्ज हुई है वो बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *