मेरठ, जेएनएन। इस साल बोर्ड परीक्षार्थी बिना पढ़े या यूं कहें कि खुद से ही पूरे साल पढ़ाई कर परीक्षा देने जा रहे हैं। पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में सफल होने वाले छात्र भी इस साल के दौरान पढ़ाई की स्थिति को देखते हुए इस बोर्ड परीक्षा को छात्र-छात्राओं के लिए कठिन मान रहे हैं। साल 2020 में जिले में यूपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आदर्श कन्या इंटर कालेज भैंसा की छात्रा रिद्धि राणा दूसरे स्थान पर टापर रहीं। रिद्धि को 10वीं में 91.83 फीसद अंक मिले थे। वह वर्तमान में उसी विद्यालय में कक्षा 11 में पीसीएम लेकर पढ़ाई कर रही हैं। लाकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने से रिद्धि ने गांव में ही कोचिग की मदद ली और अपनी तैयारी जारी रखी। रिद्धि के अनुसार इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं ने भी सेल्फ स्टडीज में ही अधिक तैयारी की होगी। इसीलिए उनके लिए बेहद जरूरी है कि सभी विषयों को बराबर समय देकर पढ़ाई करें।
