रांची के डोरंडा थानेदार ने महिला अधिवक्‍ता से की बदसलूकी, बार काउंसिल से शिकायतरांची के डोरंडा थानेदार ने महिला अधिवक्‍ता से की बदसलूकी, बार काउंसिल से शिकायतरांची के डोरंडा थानेदार ने महिला अधिवक्‍ता से की बदसलूकी, बार काउंसिल से शिकायतरांची के डोरंडा थानेदार ने महिला अधिवक्‍ता से की बदसलूकी, बार काउंसिल से शिकायतरांची के डोरंडा थानेदार ने महिला अधिवक्‍ता से की बदसलूकी, बार काउंसिल से शिकायत

एजुकेशन

रांची, जासं। Ranchi Jharkhand Crime Information रांची सिविल कोर्ट की अधिवक्ता सीमा संगम ने डोरंडा थाना के दारोगा उत्तम कुमार के खिलाफ बदसलूकी की शिकायत की है। झारखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष को लिखे पत्र में सीमा संगम ने कहा कि मेरी बहन पल्लवी सिन्हा डोरंडा थाना क्षेत्र के किलबर्न काॅलोनी में रहती है। काफी बीमार होने के कारण उन्हीं के यहां रहकर उनकी देखभाल करती हूं। मेरी बहन का मकान और जमीन को लेकर विवाद है इसका मामला कोर्ट में लंबित है।

बीते छह मार्च को शाम में थाना के एसआइ उत्तम कुमार कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ आए और मेरी बहन और उसके परिवार वालों के साथ गाली ग्लौज करने लगे। तब तक मैं भी कोर्ट से पहुंची। जब मैंने ऐसा करने से रोका तो एसआइ मेरे साथ बदसलूकी करने लगा। अधिवक्ता ने इसके खिलाफ एसएसपी से भी शिकायत की है। वहीं, अधिवक्ता के साथ हुई घटना को लेकर बार कौंसिल सदस्य संजय कुमार विद्रोही ने कड़ा एतराज जताया है एवं वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की म

Ranchi Jharkhand Crime News मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *