पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्क। Bihar Politics बिहार में बढ़ते अपराध (Rising Crime in Bihar) को लेकर विपक्ष (Opposition) तो हमलावर रहा ही है, सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी समय-समय पर आवाज उठाती रही है। दूसरी ओर जनता दल यूनाइटेड सरकार (JDU) का हमेशा से दावा रहा है कि बिहार में कानून-व्यवस्था (Legislation and Order) नीतीश सरकार Nitish Authorities) की उपलब्घि रही है। सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार (BJP MLA Mithilesh Kumar) ने विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Meeting Finances Session) की कार्यवाही के दौरान अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश (UP) के योगी आदित्यनाथ मॉडल (Yogi Adityanath Mannequin of Crime Management) को लागू करने पर बल दिया।
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए-1 (NDA-1) व एनडीए-2 (NDA-2) की सरकारों के बीच महागठबंधन (Mahagathbandhan) की भी सरकार बनी थी। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से कानून-व्यवस्था के हालात खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध पर नियंत्रण के लिए यूपी का योगी मॉडल लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का अपराध नियंत्रण मॉडल पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।