संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिलों की वसूली करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अलग-अलग इलाकों में 20 मार्च से 31 मार्च तक बिजली बिल वसूली कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि 20 मार्च को तेतरोन चौक, 22 मार्च को मरचोई, इटाय, तिलोकरी और फुलवरिया चौक, 23 मार्च को बंडो, 24 मार्च को खुटा, नावाडीह, पिपचो, बरियारडीह चौक, 25 मार्च को डुमरडीहा, 26 मार्च को विशनीडीह, राजाबर, मरकच्चो सबस्टेशन, डंडाडीह सबस्टेशन, 27 मार्च को मेघातरी और उरवां मोड़ तथा 31 मार्च को थाम में कैंप लगाकर बकाया बिजली बिलों की वसूली की जाएगी। कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बकायेदारों से निर्धारित तिथि को कैंपों मेंपहुंचकर अपने बकाया बिलों का भुगतान करने की जरूरत बताई है।
