कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने व जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित तीन शॉपिग मॉल को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रखंड मुख्यालय स्थित तीन दुकानों को भी सील कर दिया गया है।
इस दौरान कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करने के आरोप में रामराज्य मोड़ स्थित विशाल मेगा मार्ट, राजेंद्र पथ स्थित वी-मार्ट व बबुनिया मोड़ स्थित स्टाइल बाजार को सील कर दिया गया है। सदर अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, बीडीओ रमेंद्र कुमार ने नगर थाना की पुलिस के साथ पहुंचकर मॉल को सील करने की कार्रवाई की। एएसडीएम अभिषेक चंदन ने बताया कि रविवार को उक्त सभी तीनों मॉल की जांच की गई। इस दौरान वहां ना तो थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था थी और ना हीं हैंड सैनिटाइजर की। यहीं नहीं मॉल के कर्मचारी से लेकर ग्राहक तक मास्क नहीं लगाए हुए थे और ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था। इसकी जांच रिपोर्ट सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा को दी गई। इसके बाद एसडीओ के आदेश पर मॉल को सील कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर रघुनाथपुर बाजार स्थित शिवजी प्रसाद की जेनरल स्टोर तथा भगवानपुर हाट प्रखंड में दो दुकानों को सील किया गया है।