बिग बॉस फेम एक्टर एजाज़ ख़ान को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में भेजा है। एक ड्रग्स केस में नाम आने के बाद एनसीबी ने एजाज़ को बुधवार को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया था। एएनआई के मुताबिक़, एजाज़ को जांच एजेंसी ने बटाटा गैंग से संबंध के आरोप में गिरफ़्तार किया है। अभिनेता के घर से 4.5 ग्राम एल्प्रोज़ोल टेबलेट बरामद की गयी हैं, लेकिन मुख्य वजह बटाटा गैंग से कनेक्शन ही है।
बता दें, मंगलवार को राजस्थान से लौटते समय एजाज़ को एनसीबी ने मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। क़रीब 8 घंटे तक इंटेरोगेशन के बाद एनसीबी ने एजाज़ को गिरफ़्तार कर लिया। एजाज़ के कुछ ठिकानों पर भी एनसीबी ने छापामारी की थी। कोर्ट ले जाने से पहले एनसीबी ने एजाज़ का मेडिकल चेकअप करवाया था। इस दौरान एजाज़ ने मौजूद मीडिया से कहा कि मेरे घर से सिर्फ़ 4 नींद की गोलियां मिली हैं। मेरी पत्नी का गर्भपात हुआ था और इसलिए एंटी-डिप्रेसेंट के तौर पर ले रही थीं।