क्सौल (पूर्वी चंपारण), जासं। भारतीय नागरिकों को कोरोना संक्रमण की जांच के बाद नेपाल जाने की अनुमति मिलेगी। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के पर्सा और बारा जिला के उच्चाधिकारियों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। इसकी जानकारी पर्सा जिला अधिकारी असमान तमांग ने दी। बताया कि भारत के विभिन्न शहरों में कोविड 19 दूसरे चरण में तेजी से फैल रहा है। जिसको लेकर अलर्ट किया गया है। इंडो-नेपाल बार्डर खुला है। जिससे भारत या अन्य तीसरे देशों से नेपाल आने वाले लोगों से नेपाल में कोरोना संक्रमण फैल सकता है। जिसको लेकर रक्सौल से जुड़ने वाले मुख्य प्रवेश द्वार और ग्रामीण रास्तों पर स्वास्थ्यकर्मियों और विभाग के अन्य प्रशिक्षित लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए तैनात किया जा रहा है।
स कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों देशों के सामाजिक संगठनों और स्वास्थ्यकर्मियो से सहयोग की अपील भी की गयी है। इसके लिए नेपाल प्रशासन सीमावर्ती ग्रामीण रास्तों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों को जनजागरुकता के लिए आगे आने का आग्रह किया है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचने और मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। श्री तमांग ने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो सरकार एकबार फिर लॉकडाउन लगा सकती है। फिलहाल रक्सौल से जुड़े आधे दर्जन स्थलों पर कोरोना संक्रमण की जांच शुरू करने की योजना है। आवश्यकता पड़ने पर जांच स्थलों की संख्या बढ़ाने की बात कही।