College closed:
नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से लोग मन में तरह-तरह की आशंकाएं पैदा होने लगी है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन ने लोगों को डरा दिया है। वहीं लंबे समय बाद खुले स्कूल फिर से बंद होने लगे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में स्कूलों को बंद किए जाने का निर्देश जारी किया गया है। पंजाब में बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए टाल दिया गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की पुष्टि कर दी गई है। महामारी का सिलसिला रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कई तरह के प्रतिबंध भी लगाने शुरू कर दिए गए हैं। होटलों के अलावा स्कूलों के खुलने पर भी रोक लगा दी गई है। महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना की वजह से स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश के लातूर जिले में 44 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
पंजाब में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। साथ ही 8 जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 9वीं और 11वीं कक्षाओं की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इन कक्षाओं के छात्रों को घर पर ही रहकर परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। 12वीं की परीक्षा 22 मार्च की बजाय अब 10 अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल की बजाय 4 मई से आयोजित की जाएंगी।